पूर्वी चम्पारण कोटवा थाना क्षेत्र के जसौली पट्टी हरिजन टोली में स्थित ,एनपीएस स्कूल में अज्ञात चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरो ने 2 अप्रैल की रात को स्कूल के कमरो का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस मामले में प्रधानाध्यापक विकास कुमार यादव ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि वह 3 अप्रैल को स्कूल पहुचे तो किचेन में लगा ताला गायब था। उन्होंने कमरे में देखा तो एमडीएम का 14 बोरी चावल , साउंड सिस्टम , एम्पलीफायर , माइक सहित अन्य सामान की चोरी हो गई थी।
जमीन कब्जे को लेकर दो पक्षों में मारपीट, प्राथमिकी दर्ज।
इस मामले में एसएचओ राजरूप राय ने बताया कि उन्हें इस घटना की सूचना नही है। अलबत्ता प्रधानाध्यापक का कहना है कि 3 अप्रैल को आवेदन देने के बाद 4 अप्रैल की शाम तक पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नही की गई है। यहां बता दे कि पिछले साल मई – जून से अबतक प्रखण्ड क्षेत्र के लगभग डेढ़ दर्जन स्कूल में चोरी हुई है । कुछ स्कूलों में दूसरी व तीसरी बार भी चोरी कर ली गई पर आश्चर्य है, कोटवा पुलिस को एक भी मामले में कोई सफलता आजतक नही मिली। ऐसे में थाना क्षेत्र में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठना लाजिमी है।
वहीं दूसरी तरफ अमजानो में चर्चा ये भी है की विद्यालय के कर्मचारियों के मिली भगत से ही घटना हो रही है। जिसके कारण पुलीस को भी कुछ पाता नही चल रहा है।
यहां बता दे कि उक्त रात को ही जसौली पट्टी पँचायत के चितरिया में किसान ललन राय के घर से 6 लाख से अधिक की समानों की चोरी हुई थी। हाल में नए थानाध्यक्ष से लोगो को यह उम्मीद जगी की शायद अब चोरी की घटनाओं पर लगाम लगेगा पर अबतक। की स्थिति से ऐसा प्रतीत नही हो रहा है।