Sunday, October 6, 2024
30.1 C
Delhi
Sunday, October 6, 2024
spot_img
Homeकारोबारचोरों का हौसला बुलंद, विद्यालय के चावल चोरी के बाद अब चोरों...

चोरों का हौसला बुलंद, विद्यालय के चावल चोरी के बाद अब चोरों का निशाना पैक्स गोदाम।

पूर्वी चम्पारण कोटवा: लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं ने लोगों को चिंतित कर दिया है। पहले चोरों ने कई विद्यालयों से चावल चोरी की, और अब उनका निशाना पैक्स गोदाम बन गया है।

पॉक्सो एक्ट के आरोपी के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार।



ताजा घटना:

पूर्वी चंपारण कोटवा थाना क्षेत्र के बरहरवा कला पश्चिमी पैक्स गोदाम से अज्ञात चोरों ने लगभग 20 क्विंटल धान की चोरी कर ली।
घटना 23 मार्च 2024 की रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है।
चोरों ने पिकअप गाड़ी का इस्तेमाल कर धान को चुराया।
चोरी की घटनाओं का सिलसिला जारी।

पिछले कुछ समय में कोटवा थाना क्षेत्र में कई विद्यालयों से चावल चोरी की घटनाएं हुई हैं।
ऐसी घटनाओं में पुलिस को अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगी है।
पैक्स अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा ने बताया रात्री में शौच के लिए निकले थे, उन्हें घर से बाहर निकाला देख चोर गाड़ी पर लदे धान लेकर भाग गया।
पिकअप पर लदे धान लेकर भाग रहे चोरों की फोटेज समाने आई है।

वार्ड प्रंबधन समिति के खाते में नहीं भेजा राशि ,सीधे पंचायत के खाता से किया खर्च, बीडीओ ने कहा होगी जांच।

चिंतित ग्रामीण:

लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं ने ग्रामीणों को चिंतित कर दिया है।
ग्रामीणों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और चोरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।
पुलिस का दावा:

भाले ही पुलिस लाख दावा कर ले, लेकिन चोरों का हौसला बुलन्द हो रही है। और पुलीस के हाथ खाली हैं।

पुलिस को चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे।
गश्त बढ़ाने और चोरों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाने की आवश्यकता है।
ग्रामीणों को भी पुलिस के साथ सहयोग करना होगा और चोरी की घटनाओं की सूचना तुरंत पुलिस को देनी होगी।

वहीं थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी के समीप सिनेमा हॉल परिसर में मोटरसाइकिल पार्ट्स की दुकान के ऊपरी हिस्सा में लगे अल्बेस्टर को तोड़कर सामान की चोरी कर ली गई है । मामले में दुकानदार रामेश्वर दास ने बताया । चोरों ने नगदी सहित महंगे मोटर पार्ट्स की चोरी कर ली है । जिसकी कीमत लाखों रुपए तक है ।

थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया घटना की सुचना मिली है,आवेदन अभी अप्राप्त है आवेदन पर अग्रेतर करवाई की जाएगी।

Local Public News
Local Public News
Journalist -Arjun Rai East Champaran Bihar India.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular