पूर्वी चम्पारण कोटवा(लोकल पब्लिक न्यूज़):प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत राज बरहरवा कला पश्चिमी के हसनपुर शिव मंदिर परिसर में गुरुवार को आयोजित महावीरी दंगल प्रतियोगिता ने क्षेत्र में उत्सव का माहौल बना दिया। इस प्रतियोगिता में दर्जनों जोड़ी से अधिक पुरुष और महिला पहलवानों ने अपने दांव-पेच दिखाकर दर्शकों का मन मोह लिया।
प्रतियोगिता से पहले ग्रामीणों ने बजरंग बली की ध्वजा के साथ गांवों का भ्रमण किया। समाजसेवी मैनेजर यादव, सरपंच ललन यादव और नवीन मिश्रा ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर दंगल का उद्घाटन किया।
महिला पहलवानों ने भी पुरुषों की तरह ही अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कुश्ती के रोमांचक मुकाबलों ने दर्शकों को खूब रोमांचित किया। अतिथियों और दर्शकों ने विजेता पहलवानों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया।
नवीन मिश्रा ने बताया कि यह झंडा विगत 15 वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष भी यह दंगल क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ा आकर्षण का केंद्र रहा।
कुछ प्रमुख मुकाबले:
बेतिया के दिनेश ने नेपाल के संकर थामा और राजस्थान के सोनू को हराया।
मिर्जापुर (नेपाल) के शिवमंगल ने बगहा के दिनेश को पछाड़ा।
बिहार की गौरी कुमारी ने नेपाल की काजल कुमारी को मात दी।
नेपाल के अवधेश यादव ने सहोदरा के राजा को और कपिलदेव ने मेरठ के सुरेंद्र पहलवान को पटकनी दी।
इस कार्यक्रम में वार्ड सदस्य रंजिला यादव, सत्यम यादव, निकेश सिंह, नवीन यादव, राजद पंचायत अध्यक्ष गोलू कुमार यादव, हमीद हवारी, हरिओम यादव, प्रमोद यादव सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।