पूर्वी चम्पारण कोटवा :भोपतपुर दक्षिणी पंचायत अंतर्गत खेत मे मिले प्राचीन कुआं का एसडीओ सदर स्वेता भारती ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कुआँ के सम्बंध में ग्रामीण सहित किसानों से जानकारी ली। वही उन्होंने किसान को निर्देश देते हुए कहा कि कुआं को शीघ्र मिट्टी से भरवा दें , अन्यथा कोई हादसा हो सकता है। खेत मे प्राचीन कुआं मिलने के बाद पूरे इलाके में कौतुहल मच गया था। जिसकी सूचना के बाद भोपतपुर दक्षिणी पँचायत में नव नियुक्त एसडीओ सदर पहुँची और बीडीओ , स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित किसान से बातचीत कर कुआँ के सम्बंध में जानकारी लिया। वही बताया गया कि जिस स्थान पर कुआं है वहा उसके जीर्णोद्धार से कुछ लाभ नही होगा। इससे पूर्व एसडीएम सुश्री भारती ने प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया और कर्मी एवं अधिकारियो को कई जरूरी निर्देश दिये।
अज्ञात वाहन के टक्कर से बस क्षतिगस्त।
पूर्वी चम्पारण कोटवा:थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 27 बेलवा माधो चौक के समीप खड़ी बस में एक अज्ञात वाहन ने वैक करने के क्रम में ठोकर लगने से बस का अगला भाग क्षतिग्रस्त हो जाने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर मिश्रा बंधु बस के मालिक सतेंद्र कुमार मिश्रा ने कोटवा थाने में आवेदन दिया है।आवेदन में बताया है कि मेरा बस एनएच 27 बेलवा माधो चौक के समीप खड़ा था उसी समय किसी अज्ञात वाहन ने अपनी गाड़ी पीछा करने के क्रम में मेरे बस के अगला भाग में ठोकर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया है। प्रभारी थानाध्यक्ष दीप्ति कुमारी ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है मामले की छानबीन की जा रही है।