पूर्वी चंपारण/कोटवा: जिले में बढ़ते अपराधों को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी के आदेशानुसार कोटवा थाना में आर्म्स सत्यापन अभियान जारी है। निर्धारित तिथि के चौथे दिन तक कुल 57 आर्म्स का सत्यापन किया गया, जबकि 10 त्रुटिपूर्ण आर्म्स पुलिस द्वारा जब्त किए गए हैं।
कोटवा थाना और भोपतपुर ओपी को मिलाकर कुल 94 अनुज्ञप्ति प्राप्त आर्म्स हैं, जिनके सत्यापन के लिए 1 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक सभी थानों में कैम्प लगाकर आर्म्स सत्यापन की तिथियां निर्धारित की गई थीं। सत्यापन के दौरान कुछ त्रुटियों के कारण 10 आर्म्स को जब्त किया गया। जिन लोगों के आर्म्स जब्त किए गए हैं, उनमें शंभू सिंह (बेलवा माधो), रंजन सिंह (गैरा), रामेश्वर प्रसाद (जगीरहा), विद्यानंद सिंह (बेलवा माधो), और रामउदार तिवारी (कररिया) शामिल हैं।
थानाध्यक्ष राजरूप राय ने जानकारी दी कि जब्त किए गए सभी आर्म्स की अनुज्ञप्ति बिहार और पूर्वी चंपारण से जारी की गई थी, लेकिन कारतूस के उठाव और खर्च का विवरण उपलब्ध न होने के कारण इन्हें जब्त किया गया। संबंधित अनुज्ञप्ति धारियों से आवश्यक कागजातों की मांग की गई है।
कोटवा में चौथे दिन तक 57 आर्म्स सत्यापित, 10 जब्त।
RELATED ARTICLES