पूर्वी चम्पारण, कोटवा: जिला अधिकारी के निर्देश पर कोटवा थाना परिसर में कार्रवाई करते हुए हजारों लीटर शराब को विनष्ट किया गया। इस कारवाई का नेतृत्व मजिस्ट्रेट सह सीओ कोटवा, मोनिका आनन्द और थानाध्यक्ष राजरूप राय ने किया।
थाना क्षेत्र में विभिन्न मामलों में जब्त की गई शराब को थाना परिसर में एक गड्ढा खोदकर नष्ट किया गया। इन मामलों में कांड संख्या 60/2024, 142/2024, 84/24, 15/24, 59/24 और 67/24 शामिल हैं।
जप्त की गई शराब में 2616 लीटर विदेशी शराब और 22 लीटर देशी चुलाई शराब शामिल थी। कुल मिलाकर, 2638 लीटर शराब को नष्ट किया गया।
मजिस्ट्रेट मोनिका आनन्द ने बताया कि यह कार्रवाई जिला प्रशासन के निर्देश पर शराबबंदी के तहत चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि लगातार शराब की तस्करी/ व्यापार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
कोटवा थाना परिसर में शराब विनाष्टि कारण, हजारों लीटर शराब किए गए विनष्ट।
RELATED ARTICLES