Sunday, November 24, 2024
18.1 C
Delhi
Sunday, November 24, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूजकोटवा में व्यवसायिक समिति गठन हेतु बैठक संपन्न, सुरक्षा हेतु लगेंगे सीसीटीवी...

कोटवा में व्यवसायिक समिति गठन हेतु बैठक संपन्न, सुरक्षा हेतु लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, तैनात होंगे गार्ड।

थाना परिसर में व्यवसायियों की बैठक।

पूर्वी चंपारण/कोटवा: थाना परिसर में रविवार को व्यवसायिक समिति के गठन हेतु व्यवसायियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता डीएसपी सदर-2 जीतेश कुमार पांडेय ने की, जबकि संचालन थानाध्यक्ष राजरूप राय के देखरेख में हुआ।

बैठक में व्यवसायियों ने सर्वसम्मति से समिति के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और सक्रिय सदस्यों का चयन किया। वीरेंद्र प्रसाद सिंह को अध्यक्ष, लखींद्र प्रसाद यादव को सचिव और प्रमोद कुमार मेहता को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। वहीं, सक्रिय सदस्य के रूप में राजन कुमार, अनिल यादव, मोहम्मद कैफ, हर्षित आनंद, मुकेश कुमार यादव, मांकेश्वर प्रसाद, सचिन कुमार तिवारी, मंतोष कुमार साहनी, भिखारी सिंह, चितरंजन कुमार, राधेश्याम सिंह और सुभाष कुशवाहा का चयन किया गया।

बैठक में बाजार की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने पर विशेष जोर दिया गया। समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि बाजार क्षेत्र में नाइट गार्ड की तैनाती की जाएगी और प्रमुख चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। यह कदम व्यवसायियों और ग्राहकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

इस अवसर पर प्रबुद्ध जन,गण्यमान समेत बड़ी संख्या में व्यवसायी और अन्य स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Local Public News
Local Public News
Journalist -Arjun Rai East Champaran Bihar India.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular