पूर्वी चंपारण/कोटवा:प्रखंड क्षेत्र में कई पक्की सड़कों की हालत बेहद खराब हो चुकी है। खासतौर पर कोटवा से अरेराज को जोड़ने वाली सड़क, जो दिपउ से कररिया तक लगभग सात किलोमीटर लंबी है, खस्ताहाल स्थिति में पहुंच गई है। सड़कों में बने बड़े-बड़े गड्ढों के कारण वाहनों का सफर मुश्किल और खतरनाक हो गया है।
यात्रा में बढ़ रहा खतरा
सड़क की दुर्दशा के कारण खासकर टेम्पो, ई-रिक्शा और बाइक जैसे छोटे वाहनों से यात्रा करना जोखिम भरा हो गया है। गड्ढों के चलते गाड़ियां हिचकोले खाते हुए चलती हैं, जिससे सवारियों को हमेशा दुर्घटना का डर बना रहता है। ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन छोटी-मोटी घटनाएं होती रहती हैं, जिससे लोगों में नाराजगी है।
स्कूल बस और यात्रियों की परेशानी
इस सड़क से प्रतिदिन कई स्कूल बसें और यात्री वाहन गुजरते हैं। वहीं, अरेराज एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल होने के कारण पूजा-पाठ और पर्यटन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु और यात्री यहां आते हैं। सड़क की जर्जर स्थिति उनके सफर को मुश्किल बना रही है।
विधायक मनोज कुमार यादव ने बताया कि कुछ सड़कों के पुनर्निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, और निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। उन्होंने यह भी कहा कि अन्य सड़कों के लिए विभाग को बार-बार पत्र भेजे गए हैं ताकि उनका मरम्मत कार्य भी जल्द शुरू हो सके।
ग्रामीणों की मांग
ग्रामीण लखींद्र यादव और शिवजी प्रसाद ने कहा कि यह सड़क कई वर्ष पहले बनाई गई थी, लेकिन समय पर मरम्मत न होने के कारण इसकी हालत अब बेहद खराब हो गई है। उन्होंने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग की है।