बिहार/ सारण: साइबर अपराधियों ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. कुमार आशीष के नाम पर फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर ठगी की घटना को अंजाम दिया । इस मामले में सारण पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए हरियाणा के मेवात से मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रेस वार्ता में साइबर थाना अध्यक्ष सह डीएसपी अमन ने बताया कि सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के दौरान सारण एसपी के नाम से एक फर्जी फेसबुक अकाउंट का पता चला। जांच के बाद यह स्पष्ट हुआ कि इस अकाउंट का इस्तेमाल ठगी के लिए किया जा रहा था। त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर थाना की टीम ने हरियाणा के मेवात जिले के महू गांव से आरोपी जाकिर, जो हसन खान का पुत्र है, को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन जब्त किया गया है। वहीं, इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम
जाकिर को गिरफ्तार करने वाली टीम में साइबर थाना अध्यक्ष सह डीएसपी अमन के साथ पुनि अश्विनी कुमार तिवारी, पुनि दिलीप कुमार, पुनि रणधीर कुमार-1, जिला आसूचना इकाई के पुनि रणधीर कुमार और सिपाही विकास कुमार शामिल थे।
सारण एसपी के नाम पर फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर ठगी, हरियाणा के मेवात से साइबर अपराधी गिरफ्तार।
RELATED ARTICLES