संविधान बदलने वाली बात को बताया झुठ्ठा ।
पूर्वी चम्पारण कोटवा/ लोकल पब्लिक न्यूज़: लोक सभा चुनाव के मद्देनजर प्रखण्ड क्षेत्र के अहिरौलिया पँचयात में बिहार सरकार के अनुसूचित जाति एवं जन जाति कल्याण मंत्री जनक राम ने एक बैठक की है। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार के योजनाओं को विस्तार से बताते हुए लोगो को उससे हो रहे फायदे गिनाए। मंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी उसको हर सुविधा मुहैया करा रहे हैं।
जैसे की वृद्धा पेंशन , किसान सम्मान योजना व मुफ्त राशन आज लगभग हर गरीब के घर मे पहुँच रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष सिर्फ संविधान बदलने की बाते करते हुए लोगो को जूठा भय दिख कर गुमराह कर रही है। ये बाते झूठी है, आज हर गरीब के घर मे मुफ्त राशन , उज्वला योजना से रसोई गैस , शौचालय की सुविधा , पीएम आवास योजना , आयुष्मान कार्ड की स्वास्थ्य बीमा योजना सहित कई अन्य योजनाओं का लाभ गरीबो को मिल रहा है। पीएम मोदी की गारंटी को देखते हुए ही आज देश के लोग उन्हें एक बार फिर से बहुमत से प्रधानमन्त्री बनने का काम कर रहे हैं।
मोतीहारी में साइबर फ्रॉड गैंग के 5अपराधी गिरफ्तार।
वही कल्याणपुर के पूर्व विधायक सचिंदर प्रसाद सिंह ने कहा कि मोदी को जनता एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए पूरे देश मे वोट कर रही है। यहां भी जनता राधामोहन सिंह को 4 लाख से अधिक मतों से जीत दिलाने का मूड बना ली है। इस मौके पर पूर्व मुखिया सह भाजपा नेता सजावल राम , कृष्ना बैठा , मंटू राम , विनोद बैठा , नन्दकिशोर राम , कुंदन पासवान , शर्मा राम , बसन्त मिश्रा , राजेश्वर यादव , अखिलेश सिंह , नन्दू राय , जटाशंकर सिंह , हरेंद्र यादव , प्रमोद सिंह , प्रभावती देवी सहित हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व आम लोग मौजूद थे। कार्यक्रम के सम्पन्न होने के बाद पूर्व विधायक सहित कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री को शॉल ओढा कर सम्मानित किया।