मोतिहारी: लोकल पब्लिक न्यूज़
बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ पटना के आह्वान पर जिले के न्याय मंडल के सभी कर्मचारियों ने सोमवार को काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया । कर्मचारी संघ ने बताया कि बिहार सरकार न्यायिक कर्मचारियों के विरुद्ध भेदभाव का संबंध रखती है।
बिहार के स्कूलों में आज से कोई गेस्ट टीचर्स नहीं, 6वर्ष बाद किया टर्मिनेट।
संघ के अधिकारियों ने कहा कि उनके चार मांगों को सरकार यदि नहीं मानती है तो 1 जुलाई 2024 से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी । चार मांगों में पेंशन , अनुकंपा , समंजन आदि का मामला शामिल है । इसकी जानकारी देते हुए संघ के जिला मीडिया प्रभारी डॉक्टर करण स्वरोचिष ने बताया कि इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व मोतिहारी में लक्ष्मण कुमार , संतोष कुमार , ढाका में विकास वर्मा , अमित कुमार एवं संजय श्रीवास्तव अरेराज में मुकेश कुमार ,विशाल कुमार आदि ने किया है।