पूर्वी चम्पारण कोटवा/लोकल पब्लिक न्यूज़:
लोकल चुनाव ड्यूटी के नाम पर प्रखंड मुख्यालय से कई दिनों से कोटवा सीओ लगातार गायब हैं।चाहे जनता दरबार हो,शांति समिति की बैठक हो या सोमवार को एनएच 27 पर हुए सड़क दुर्घटना के बाद उत्पन हुई लव एंड ऑर्डर की स्थित के दौरान या बाद में भी कोटवा सीओ मौजूद नही थी।इधर रोज दर्जनों जरूरतमंद सीओ कार्यालय का चक्कर लगा कर बैरंग वापस जाने को विवश है।और तो और सरकारी फोन पर फोन करने पर सीओ नही उठाती।स्थानीय लोगों की माने तो या एलपीसी हो,या आय प्रमाण पत्र,दाखिल खारिज,परिमार्जन सारा का सारा काम पेंडिंग हैं।मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय लोगो ने सीओ की शिकायत जिलाधिकारी से करने की बात कही।भारतीय किसान सभा के जिला सचिव सह पार्टी कार्यकारिणी सदस्य रामायण सिंह ने आरोप लगाया कि दाखिल खारिज व अन्य कार्य रुके हैं,सीओ लगातार चुनाव के नाम पर गायब है।सीओ आम लोगों का फोन भी नही उठती।उन्होंने जिलाधिकारी से मामले में संज्ञान लेकर पदाधिकारी को सख्त निर्देश देने का आग्रह किया।