पूर्वी चम्पारण कोटवा (लोकल पब्लिक न्यूज़):प्रखण्ड अंतर्गत बड़हरवा कला पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर 8 में कचरा प्रबंधन इकाई (wpu) के निर्माण में कुछ लोगो के बाधा उत्पन्न करने पर कोटवा बीडीओ व थानाध्यक्ष ने मंगलवार को पहुचकर जमीन का मापी कराया । मामले में बीडीओ सरीना आजाद ने बताया है कि बड़हरवा कला पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर 8 में कचरा प्रबंधन इकाई(wpu )का निर्माण होना है । जिसके लिए निर्धारित जमीन का अंचल कार्यालय से एनओसी प्राप्त करना आवश्यक है । लिहाजा इसके लिए भूखण्ड की मापी (पैमाइश)जरूरी है। इसको लेकर छह माह से वहां के स्थानीय कुछ लोग विरोध कर रहे हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विरोध करने मे मदन प्रसाद, अधेश प्रसाद, अभय प्रसाद, संजय प्रसाद, संजीत कुमार, चंदेश्वर प्रसाद वो अन्य ने जमीन पर अपना दावा करते हुए निर्माण कार्य को बाधित कर रहे हैं। उक्त भूमी खाता न _629 खेसरा न _2465, रकबा_ 3 एकड़ 93 डीo गैर मजरूआ आम भूमी है। और कचरा प्रबंधन इकाई (wpu)निर्माण के लिए 1 या 2 कट्ठा भूमी की ही आवश्यकता है। अतिक्रमण करने वाले स्थानीय निवासी पांच भाई उक्त जमीन पर अपनी दावेदारी कर रहे हैं । उपयुक्त वर्णित अतिक्रमण कारियो का दावा है की उन्हें ये भूमी पट्टा से प्राप्त हुई हैं। जो की जांच का विषय है।
अगर राजस्व एव भूमीसुधार विभाग पोर्टल की दी गई जानकारी की माने तो केवल बुनी ततवा,पिता /शिवटहल ततवा को खाता न_ 629 खेसरा न_ 2465 तौजी न 516 में रकबा_ 38 डीo जमीन का विवरण नाम से प्रदर्शित की गई है। अन्य किसी का विवरण प्रस्तुत नही किया गया है। अतः ऐसे में दावेदारी की जांच तो होनी ही चाहिए।
इस सम्बंध में बीडीओ ने बताया कि उक्त जमीन गैरमजरूआ आम है । आगे बताया है कि उनके दावेदारी का जांच कराया जायेगा। यदि दावेदारी सही निकला तो उतना भूखंड छोड़कर कचरा प्रबंधन इकाई का निर्माण कराया जायेगा। इधर अंचल कार्यालय के द्वारा जांचोपरांत बताया गया है कि वह जमीन कचरा प्रबंधन इकाई (wpu)निर्माण के लिए सटीक है। लिहाजा निर्माण की प्रक्रिया आगे बढ़े इसके लिए भूखंड की मापी(पैमाइश ) आवश्यक है।पिछले दिनों कई बार मापी का प्रयास किया गया , जहा विरोध की वजह से अमीन सहित ब्लॉक स्टाफ वापस लौट गए। ऐसे में बीडीओ व थानाध्यक्ष राजरूप राय सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व सुरक्षा बलों की मौजूदगी में मंगलवार को मापी कराया गया है। मापी फाइनल के उपरांत एनओसी मिलते ही कचरा प्रबंधन इकाई का निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा।
मौके पर बिसुन मुखिया वो अन्य गन्यमान मौजूद थे।