मोतिहारी, 20 सितंबर: समाहरणालय स्थित डॉ. राधाकृष्णन सभागार में मंगलवार को आयोजित जनता दरबार में जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए 46 आवेदनकर्ताओं की समस्याओं पर सुनवाई की।
जिलाधिकारी ने प्राप्त शिकायतों का संज्ञान लेते हुए कहा कि सभी आवेदनों पर संबंधित पदाधिकारियों के स्तर से शीघ्र कार्रवाई कराते हुए समस्याओं का विधिसम्मत समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि सभी मामलों का समाधान नियमों के अनुसार शीघ्रता से किया जाएगा।
जनता दरबार में सबसे अधिक शिकायतें स्वास्थ्य, शिक्षा, आपूर्ति, पंचायती राज, भूमि विवाद, अतिक्रमण वाद, और राजस्व विभाग से संबंधित थीं। जिलाधिकारी ने इन मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश जारी किए और प्रभारी पदाधिकारी, जिला जन शिकायत कोषांग को आदेश दिया कि वह सभी आवेदन संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश के साथ प्रेषित करें।
इस मौके पर जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता श्री मुकेश कुमार सिंह, एडीएम पीजीआरओ श्री शैलेंद्र भारती, एडीएम आपदा प्रबंधन श्री राजेश्वरी पांडे, और अनुमंडल पदाधिकारी सदर मोतिहारी श्रीमती श्वेता भारती सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
जनता दरबार का उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं को सुनकर उनका शीघ्र समाधान करना है, जिससे जिले में प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और जनहितकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन हो सके।