मच्छरगावा में भवन का निर्माण अधर में , पूर्ण कराने का हो रहा है प्रयास।
पूर्वी चम्पारण/कोटवा : सरकार ने अब आंगनबाड़ी केंद्रों को हाईटेक करने के लिए कवायद शुरू कर दी है। इसके तहत प्रखंड क्षेत्र के तीन पंचायत में तीन मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। मनरेगा से तीन पंचायतो में एक – एक आंगनबाड़ी केंद्र का भवन निर्माण कराया जएगा। जिसमे बच्चो के लिए बड़ा हॉल , किचेन शौचालय , सहित अन्य सुविधाएं रहेगी। बताया गया है कि कररिया , पोखरा एवं कोटवा पंचायत में आंगनबॉडी केंद्र भवन का निर्माण कराया जाएगा।इसके लिए स्वीकृत योजना में प्रत्येक के लिए प्राक्कलित राशि 9 लाख 98 हजार 6 सौ है।
इसके लिए अंचल द्वारा एनओसी प्राप्त हो गया है। इसका निर्माण मुखिया व पंचायत समिति के अधीन कराया जाएगा। मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के लिए 170 – 198 फिट का बड़ा स्पेस , किचेन , दो शौचालय , मेडिकल जांच के लिए अलग कमरा एवं व्यव्स्था आदि होगा। निर्माण कार्य अगले तीन माह में पूरा कर लेने का टारगेट है। इसके बाद अन्य पंचायतों में मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कराया जाएगा। वही प्राप्त जानकारी के अनुसार मच्छरगावा में आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण अधर में लटका है। पूर्व में उसके लिए लगभग 9 लाख 36 हजार की राशि स्वीकृत हुई थी , निर्माण कार्य भी शुरू किया गया पर बीच मे ही निर्माण अधूरा छोड़कर संवेदक फरार हो गया। मनरेगा के पीओ राजेश कुमार ने बताया है कि स्वीकृत तीनो आंगनबाड़ी केंद्र का शीघ्र निर्माण शुरू कराया जाएगा , बारिश की वजह से थोड़ा विलंब हुआ है। वही निर्माण कार्य मानक के तहत एवं गुणवत्तापूर्ण होगा। मच्छरगावा का अधूरा आंगनबाड़ी केंद्र के भवन के निर्माण को पूर्ण करने के लिए प्रयास जारी है।
प्रभात रंजन की रिपोर्ट।