कोटवा पूर्वी चम्पारण लोकल पब्लिक न्यूज़
प्रखण्ड का डुमरा पंचायत गत एक वर्ष से पंचायत रोजगार सेवक के साथ बदसलूकी और मनरेगा में गड़बड़ी को लेकर सुर्खियों में था।इस बार एक और मामला सामने आया है।डुमरा पंचायत के मुखिया अखिलेश कुमार ठाकुर उर्फ राजू ठाकुर ने अपने पंचायत के पंचायत सचिव अभिमन्यु कुमार को प्रखंड परिसर में पकड़ कर मारपीट और गाली गलौज किया।
अपने दिए बयान में पंचायत सचिव ने आरोप लगाया है कि मुखिया बिना ग्राम सभा मे योजना लिए और बिना काम किये भुगतान करने का दबाव बना रहे थे।इसी क्रम में मैं मंगलवार की संध्या साढ़े 5 बजे अपने आवास जा रहा था ,तभी डुमरा मुखिया द्वारा मुझे बातचीत के लिए प्रखंड परिसर में बुलाया गया।बातचीत के क्रम में मखिया उग्र हो गए और थप्पड़ से मारने लगे और गाली गलौज करने लगे।
तभी उनके साथ आये अज्ञात चार लोग उनकी गाड़ी से हथियार लाये और मुझे जान से मारने की धमकी दी और मारपीट किया,मैं किसी तरह जान बचा कर वहां से भागकर थाना में पहुंचा।
मामले में बीडीओ सरीना आजाद ने बताया कि मामले में पंचायत सचिव को थाना में आवेदन देने का निर्देश दिया गया है।
बिहार के स्कूलों में आज से कोई गेस्ट टीचर नहीं, 6 साल बाद किया टर्मिनेट।
वही मामले के सम्बन्ध में मुखिया से जानकारी के लिए सम्पर्क किया गया लेकिनमोबाइल ऑफ आ रहा था।
थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया की पुलिस अग्रेतर कर्रवाई कर रही है।
कोटवा में मनरेगा में भारी गड़बड़ी की आशंका,पीओ पर मनमाने तरीके से 42 लाख भुगतान का आरोप।