मोतिहारी। एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने आगामी लोकसभा चुनाव को भयमुक्त व निष्पक्ष कराने को लेकर की जा रही तैयारी के सभी बिंदुओं पर उपस्थित पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये। पुलिस कप्तान ने इस दौरान कहा कि जिले में हत्या , लूट , बलात्कार और डकैती जैसे अपराधों में फरार चल रहे आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाएं और इनसे संबंधित कांडों का त्वरित निष्पादन करते हुए अभियुक्त को सजा भी दिलाई जाए।
क्राइम मीटिंग के दौरान गंभीर मामलों में संबंधित थाना अध्यक्ष से जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश भी दिया गया। इसके साथ ही क्राइम कंट्रोल एवं सुचारु गस्ती को लेकर सख्त हिदायत दी गई। पुलिस कप्तान ने कहा कि शराब के प्रति लगातार चेकिंग होनी चाहिए और उत्पाद अधिनियम का अक्षरसः पालन हो इसके लिए सभी लोग तत्पर रहे। क्राइम मीटिंग में पुलिस कप्तान के आलावे सभी डीएसपी , अंचल पुलिस निरीक्षक , थाना अध्यक्ष एवं पुलिस कार्यालय के सभी प्रभागो के अधिकारी उपस्थित रहे।
मोतिहारी से प्रभात रंजन की रिपोर्ट।