Saturday, November 23, 2024
14.1 C
Delhi
Saturday, November 23, 2024
spot_img
Homeक्राइमदो माह में दूसरी बार किराना दुकान में चोरी।

दो माह में दूसरी बार किराना दुकान में चोरी।

चोरी के बाद बिखरा पड़ा सम्मान।

दुकान का एलबेस्टर तोड़कर ले गए लाखो का सामान।

पूर्वी चम्पारण कोटवा(लोकल पब्लिक न्यूज़)स्थानीय बाजार में एनएच 27 के समीप स्थित कमल मार्केट में एक किराना दुकान को चोरो ने दो माह में दूसरी बार निशाना बनाया है। बताते हैं कि चोरो ने छत का अल्वेस्टर तोड़कर चोरी की घटना की है। घटना के संबंध में किराना दुकानदार मुकेश कुमार ने बताया कि रविवार को सुबह दुकान खोला तो देखा कि सामान बिखरा पड़ा है तभी छत की ओर नजर पड़ी तो देखा कि ऊपर लगा एलबेस्टर टूटा हुआ है। जब दुकान के अंदर गया तो देखा कि गला तोड़कर उसमें रखें 40 हजार रुपये नगदी, एवं लगभग 80 हजार रुपए का गुटका, सिगरेट पान मसाला एवं 80 हजार रुपए की रिफाइन चोरी कर ली गई है।

मोतीहारी में साइबर फ्रॉड गैंग के 5अपराधी गिरफ्तार

दुकानदार ने बताया कि दो माह पूर्व भी उसके दुकान में चोरी की घटना की गई थी। ऐसे में लगातार दूसरी बार की इस चोरी से मुकेश का मनोबल टूट गया है। आखिरकार वह कितनी पूंजी की व्यवस्था कर अपनी दुकान को चलाएगा। बताया गया है कि पहली घटना में पुलिस संज्ञान लेती तो चोरी कांड की पुनरावृत्ति नही होती। इधर थाना क्षेत्र में बढ़ते चोरी की घटना से लोग में दहसत का माहौल है। नतीजतन लोग पुलिस के प्रति आक्रोशित हो रहे हैं।

घटना की सूचना पर पहुंची कोटवा थाना के एएसआई हरेंद्र कुमार ने चोरी की घटना की जांच की है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि चोरी होने की जानकारी उन्हें मिली है , पुलिस अधिकारी को भेज कर मामले का जांच कराया गया है। आवेदन मिलने के साथ कार्रवाई की जाएगी ।

Local Public News
Local Public News
Journalist -Arjun Rai East Champaran Bihar India.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular