पूर्वी चम्पारण कोटवा(लोकल पब्लिक न्यूज़) थाना क्षेत्र अंतर्गत कदम चौक के समीप एनएच किनारे अचानक लगी आग में 20 एकड़ से अधिक में लगे खर एवं पेड़ जल गया है। आग की भयावह स्थिति को देखते हुए आसपास के लोग दौड़ कर वहा पहुचे , इस बीच फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां भी मौके पर पहुची। जिसमे दो छोटी व दो बड़ी गाड़ी शामिल थी। फायर ब्रिगेड की टीम के दो घण्टे के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया । इस बीच दर्जनों किसानो का 20 एकड़ में लगा खर एवं पेड़ जल गया। उक्त घटना के वक्त मोतिहारी डीएम व एसपी उधर से गुजरे , दोनो पदाधिकारी केसरिया से मोतिहारी लौट रहे थे। इस दौरान स्कॉट कर रही कोटवा पुलिस की टीम ने घटना स्थल पर रुक कर फायर ब्रिगेड अधिकारी को कॉल कर बुलाने के साथ ही आग बुझाने में सहयोग किया। आग से नुकासान होने वाले किसानो में प्रमोद सिंह , रामायण सिंह , मदन सिंह , परशुराम सिंह आदि शामिल हैं। सीओ मोनिका आनन्द ने मौके पर पहुच कर इस घटना की जांच की और नुकसान का आकलन किया। वही इस बाबत थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि आग पर काबू पाया गया है। सम्भव है कि आग चिंगारी से लगी है या किसी ने जलता हुआ बीड़ी – सिगरेट फेंका हो । फिलवक्त इस सम्बंध में कोई लिखित आवेदन थाने को प्राप्त नही है।