प्रखण्ड क्षेत्र में आठ जगह पर हुई आगलगी की घटना।
पूर्वी चम्परण कोटवा (लोकल पब्लिक न्यूज़) प्रखण्ड क्षेत्र में गुरुवार को आग ने कहर बरपाया है। तेज धूप व पछुआ के थपेड़ो की वजह से चार पंचायतो में आगलगी की घटना हुई है। प्रखण्ड के 6 पंचायतो में 8 जगह आगलगी की घटना हुई है। मिली जानकारी के अनुसार जसौली पँचायत के बंगरा में एनएच किनारे खड़े एवं बांध कर रखा गया गेहूं का फसल आग की चपेट में आकर धूं – धू कर जल गया। इस घटना में आधे दर्जन किसान आक्रांत हुए हैं। मामले में बंगरा गाव के किसान रामेश्वर चौधुर सहित अन्य ने सीओ को आवेदन दिया है। वही कोटवा पँचायत के वार्ड नं0 5 मे रामाधार सिंह एवं सूरज कुमार के घर मे आग लग गई। जहा बर्तन कपड़ा के अलावे काफी लकड़ी जंलने की बात बताई गई है। हल्का कर्मचारी विनोद कुमार ने मौके पर पहुच कर घटना की जांच करते हुए अंचल कार्यालय को रिपोर्ट सौंपा है। इसके अलावे गोपी छपरा पँचायत के बेलवा माधो गाव में बालेश्वर सिंह के घर मे आगलगी की घटना में बर्तन , कपड़ा , अनाज व नगदी जल कर राख हो गया। परिवार वाले इस त्रासदी से सदमे में है। इसी गाव के नन्दलाल साह का फुस का घर आग की चपेट में आ गया , जिनका आंशिक नुकसान हुआ है। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम व केसरिया पुलिस ने पहुँच कर स्थानीय लोगो की मदद से आग पर काबू पाया। हल्का कर्मचारी अमृता राज ने छति का आकलन करते हुये सीओ को रिपोर्ट सौंप दिया है। इसके अलावे भोपतपुर व पोखरा पँचायत में भी आगलगी की घटना हुई है।
प्रभात रंजन की रिपोर्ट।