अब तक चार तस्कर गिरफ्तार , जब्त हुई 12 लाख 96 हजार।
मोतिहारी/लोकल पब्लिक न्यूज़
जाली नोट जप्ती मामले में 6 हजार फेक आईसी के साथ दो और तस्कर गिरफ्तार किए गए है। गिरफ़्तार तस्कर में कोटवा (पोखरा) के मुकेश सिंह व मजफ्फरपुर देवरिया का रामचन्द्र शर्मा शामिल है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार उतर प्रदेश के दो तस्करों की निशानदेही पर उक्त दोनो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से 6 हजार भारतीय जाली नोट बरामद किया गया है। यूपी के दोनो तस्कर के पास से 4 मई को दो बाइक एवं 12 लाख 90 हजार जाली इंडियन रुपये बरामद किए गये थे। इस मामले में दोनो यूपी के तस्कर से गहन पुछत्ताछ के बाद पुलिस एवं टेक्निकल सेल की मदद से उक्त दोनो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
दो साल से पुलिस को चकमा दे रहा शराब धंधेबाज़ गिरफ्तार।
बताया गया है कि ये लोग भी जाली नोट के धंधे में संलिप्त है , जिनका कनेक्शन जाली नोट के बड़े धंधेबाजों से है। इस मामले में कोटवा थानाध्यक्ष राजरूप राय ने स्वयं के बयान पर एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की है। पुलिस टीम में एएसपी शिखर चौधरी , डीएसपी सदर 2 जितेश पांडेय , कोटवा एसएचओ , टेक्निकल सेल के इंसेक्टर अनुज पांडेय , अमित कुमार , कोटवा के एसआई दीप्ति कुमारी , हरेश शर्मा सहित सशस्त्र बल शामिल थे।