पूर्वी चम्पारण कोटवा(लोकल पब्लिक न्यूज़): पुलिस ने रविवार को थाना क्षेत्र के अलग – अलग जगहों से तीन बाइक चोर के साथ चोरी की आठ बाइक को बरामद किया। इसके साथ ही पुलिस ने बड़े बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया। गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया तीन मोबाइल को भी जब्त कर लिया। मामले को लेकर सदर 2 डीएसपी जीतेश कुमार पांडेय ने पीसी कर जानकारी देते हुए बताया कि एसपी के निर्देश पर कोटवा पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग की गई। संदिग्ध स्थिति में बाइक सवार एक व्यक्ति को रोका गया एवं सत्यापन के क्रम में डुमरा मिश्र टोला गांव निवासी अफरोज आलम पिता मजीद मंसूरी को पकड़ा गया। उसके निशानदेही पर बनबिरवा गांव निवासी संदीप कुमार पिता रंगबहादुर पंडित के कोटवा स्थित बाइक दुकान से चोरी की दो बाइक एवं महारानी बैरिया गांव निवासी वकील राय के पुत्र सुमन कुमार के घर से चोरी की तीन बाइक बरामद की गई।पुलिस ने तीनों से कराई से पूछताक्ष किया तो 2 और चोरी की बाइक बरामद की गई। पुलिस कार्रवाई में पकड़े गए तीनों ने स्वीकार किया कि कोटवा बाजार में बाइक दुकान की आड़ में चोरी की बाइक खरीद – बिक्री का काम करते हैं। चोरी की बाइक के नंबर प्लेट, चेचिस नंबर, इंजन नंबर के साथ छेड़ – छाड़ कर अन्य जगहों पर बिक्री कर देते हैं। छापेमारी दल में डीएसपी जीतेश पांडेय, थानाध्यक्ष राजरूप राय, एसआई हरेश कुमार शर्मा, पीएसआई अंकित कुमार के साथ सशस्त्र बल शामिल थे।
कोटवा में चोरी की 8 बाइक के साथ तीन चोर गिरफ्तार।
RELATED ARTICLES