8 एटीएम कार्ड, चार मोबाइल, बाइक सहित नकदी बरामद।
गिरफ्तार अपराधी संग्रामपुर थाना के बरवा गांव के हैं निवासी।
पूर्वी चम्पारण कोटवा (लोकल पब्लिक न्यूज़):पुलिस ने ओवर ब्रिज के समीप एटीएम कार्ड बदलकर रुपया उड़ाने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से आठ एटीएम कार्ड, चार मोबाइल, एक बाइक, 27 हजार नकदी बरामद किया गया है। गिरफ्तार सभी अपराधी संग्रामपुर थाना क्षेत्र के श्यामपुर बरवा के निवासी हैं। कोटवा थाना में बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर उक्त जानकारी डीएसपी सदर 2 जीतेश पांडेय ने पत्रकारों को दी। बताया गया कि मंगलवार को कोटवा एनएच के किनारे एसबीआई के एटीएम के समीप संदिग्ध स्थिति में तीन अपराधकर्मियों को पकड़ा गया। तीनों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि कोटवा सहित अन्य बाजारों के एटीएम के पास बाइक से पहुंच कर कम पढ़े लिखे एवं सीधे साधे महिला – पुरुष से एटीएम कार्ड से रुपया निकालने के दौरान एटीएम कार्ड बदल लेते हैं। बाद में तुरंत पिन कोर्ड की मदद से दूसरे एटीएम से रुपया निकल लेते हैं। रुपया निकाले गए एटीएम कार्ड को दूसरे से हेरा फेरी करते रहते हैं। किसी को शक न हो इसलिए अपना भी एटीएम कार्ड साथ में रखते हैं। गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि यह धंधा वह काफी दिनों से कर रहे हैं। गिरफ्तार अपराधियों में महेंद्र पासवान का पुत्र मिथलेश कुमार (25) भुआली राम का पुत्र रंजित राम (26) एवं मंगनी राम का पुत्र अजय राम (22) शामिल है। सभी संग्रामपुर थाना के श्यामपुर बरवा के निवासी हैं। गिरफ्तार अपराधियों के पास से अलग – अलग नाम एवं बैंक के छह एटीएम कार्ड, बिना नाम के दो एटीएम कार्ड, चार मोबाइल, 26840 रुपए नकद, एक बाइक एवं एक कला रंग का मास्क बरामद किया गया। छापेमारी में डीएसपी सदर 2 जीतेश पांडेय, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष राज रूप राय, पुअनी अनीश कुमार सिंह, पुअनी सुर्जकांत प्रसाद, पुअनी कालीचरण पासवान एवं पुलिस बल के जवान शामिल थे।