Friday, November 22, 2024
17.1 C
Delhi
Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeक्राइममिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन5 अपराधी गिरफ्तार , 6 पिस्टल व 73...

मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन
5 अपराधी गिरफ्तार , 6 पिस्टल व 73 गोली बरामद।

बारामद की गई सामाग्री।

आर्म्स मेकरो का मुंगेर कनेक्शन आया सामने।

Wach video

मोतिहारी:
जिले में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए 6 देशी पिस्तौल सहित पांच अपराधियों को आर्म्स बनाने वाले कई सामानों के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में एएसपी शिखर चौधरी ने कहा है कि एसपी कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर तीन संदिग्ध को आर्म्स तस्करी की सूचना पर गांधी मैदान जेल गेट के समीप से गिरफ्तार किया गया। जिसमें दो के पास से लोडेड आटोमेटिक पिस्टल बरामद किया गया। गिरफ्तार अपराधियो में कोटवा थाना क्षेत्र का सोनू कुमार , अखिलेश राम उर्फ छोटू राम , शिव शंकर कुमार , रामबाबू कुमार एवं तुरकौलिया थाना क्षेत्र का दीपक कुमार शामिल है। हालांकि आर्म्स बनाने का मास्टरमाइंड मेहसी थाना क्षेत्र का बदमाश अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर 6 ऑटोमैटिक देसी पिस्टल , 73 जिंदा कारतूस , मैगजीन 9 , 3 अर्धनिर्मित मैगजीन , 3 चाकू , एक बाइक , 6 मोबाइल फोन , ग्रेंडर मशीन ,  भारी मात्रा में गन पाउडर सहित कई अन्य सामान बरामद की गई है। उक्त गिरफ्तारी में चौकाने वाला तथ्य भी सामने आया है। गिरफ्तार रामबाबू का सोशल मीडिया पर मई माह में आर्म्स के साथ तस्वीर वायरल हुई थी। तब स्थानीय पुलिस ने तस्वीर में दिख रहे आर्म्स को खिलौना बता कर उसे सत्यापित किया और छोड़ दिया गया था , अब वही युवक आर्म्स सप्लायर निकला। हालांकि एएसपी ने इस मामले की जांच करने की बात कही है।

25 – 30 हजार में बेचते थे पिस्टल

गिरफ्तार अपराधियो ने पुलिस को बताया है कि ये लोग सेल्फ मेड देशी पिस्टल 25 से 30 हजार में बिक्री करते थे। जिले के अलावे आस पास के जिलों में भी इनलोगो ने आर्म्स बेचने की बात स्वीकार की है। माना जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए आर्म्स मेकर का बड़ा सिंडिकेट है जिसके कई और सदस्य अलग अलग इलाको में काम करते हैं। इस मामले में नगर , कोटवा , तुरकौलिया , गोबिंदगंज , चकिया , मेहसी , मधुबन आदि क्षेत्रों में सघन छापेमारी की गई है। पुलिस इनके आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी है।

पुलिस टीम

पुलिस टीम में एएसपी शिखर चौधरी , नगर इंस्पेक्टर विजय कुमार , एसआई सर्वेश कुमार , कर्ण सिंह , पीएसआई चन्दन कुमार , प्रमोद कुमार , मुजेश कुमार , टेक्निकल सेल के नित्यानन्द दुबे , चिरंजीवी आदि शामिल थे।

Local Public News
Local Public News
Journalist -Arjun Rai East Champaran Bihar India.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular