पूर्वी चम्पारण कोटवा: थाना क्षेत्र के एनएच 27 ओवर ब्रिज के समीप स्थित एसबीआई एटीएम में एक चालाकी पूर्वक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जसौली पंचायत के राजापुर मठिया गांव निवासी रामप्रवेश राम ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
रामप्रवेश के अनुसार, उनकी पुत्री और बहू 9 सितंबर की शाम को एटीएम से पैसे निकालने गई थीं। वहां पहले से मौजूद दो युवकों ने पिन बदलने और अन्य काम का बहाने बनाकर अन्दर ही रुक गए; धोखे से एटीएम पिन की भी जानकारी प्राप्त कर ली। और अवसर पाकर बड़े ही चतुराई से एटीएम कार्ड बदल दिया। बाद में जब कार्ड से पैसे निकालने की कोशिश की गई तो पता चला कि कार्ड बदल दिया गया है।
पीड़ित के अनुसार, कार्ड लालबहादुर पंडित के नाम से है ; जबकि उनका कार्ड उनकी पत्नी कुमारी रानी आजाद के नाम से था। बैंक खाते की जानकारी खंगालने पर पता चला कि कार्ड से छह बार में कुल 70 हजार रुपये निकाल लिए गए हैं।
प्रभारी थानाध्यक्ष दीप्ति कुमारी ने बताया कि शिकायत मिल गई है और मामले की जांच की जा रही है।