पूर्वी चम्पारण कोटवा(लोकल पब्लिक न्यूज़):प्रखंड के जसौली पट्टी स्थित विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल परिसर में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर पर्यावरण की पाठ्शाला सह पौधा रोपण कार्यक्रम के तहत पौधे लगाए गए। गांधी संग्रहालय एवं नेत्रिका फाउन्डेशन के सौजन्य से गुरुवार को पट्टी जसौली के विद्यालय में लगाये गए पौधों की सुरक्षा की जबाबदेही ली।
पर्यावरण की पाठशाला कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सुनील सिंह ने कहा कि पेड़ है तो हम हैं।उन्होंने कहा कि बच्चों को सुरक्षा के साथ अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आग्रह किया। पाठशाला को संबोधित करते हुए सरपंच प्रतिनिधि विनोद कुमार यादव ने कहा कि हमारी माताएं,बहने आज जिस वृक्ष की पूजा अर्चना करती है उस वृक्ष के प्रति संवेदनशीलता धीरे-धीरे खत्म होती जा रही है, जो चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि वनों की कमी और पेड़ों की कटाई के कारण तापमान बढ़ रहा है,जिसके कारण वर्षा कम हो रहा है। इसका समाधान वन की सुरक्षा और हम अपने-अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक पेड़ लगाकर कर सकते हैं। वही कार्यक्रम का संचालन करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता पर्यावरण प्रेमी विनय कुमार ने कहा कि पौधा लगाना तीर्थ यात्रा के समान है।
पर्यावरण की पाठशाला प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण व प्रबंधन की दिशा में शुरू किया गया एक छोटा सा प्रयास है जिसे बच्चे अपने प्राकृतिक संसाधनों के महत्व को समझेंगे और इसको बचाने में अपनी भूमिका निभाएंगे।पाठशाला में शामिल बच्चे सामूहिक प्रयास के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे। अतिथियों का स्वागत हिमांशु कुमार सिंह व धन्यवाद ज्ञापन अभिषेक कुमार सिंह ने की।इस अवसर पर विचार व्यक्त करने वालों में श्याम कुमार सिंह, रजनीश कुमार सिंह,शिक्षक मुकेश कुमार सिंह, सत्यम कुमार, खुशी सिंह, अंतिमा कुमारी, हैप्पी सिंह, प्रिया कुमारी, गोल्डी कुमारी आदि ने सुरक्षा की जिम्मेवारी ली है।