Sunday, October 6, 2024
31.1 C
Delhi
Sunday, October 6, 2024
spot_img
Homeज़रा हटकेढाका के गोरेगावा में आग का कहर , दर्जनों परिवार हुए बेघर।

ढाका के गोरेगावा में आग का कहर , दर्जनों परिवार हुए बेघर।

प्रतीकात्मक लोगो

आगलगी में रसोई गैस सिलिंडर विस्फोट ने मचाई तबाही।

मोतिहारी( लोकल पब्लिक न्यूज़) पूर्वी चंपारण अंतर्गत सिकरहना अनुमंडल के गोरेगावा हरिजन टोली में लगी आग ने तकरीबन पूरे गाव को अपने चपेट में ले लिया है। बताया गया है कि गुरुवार की दोपहर लगभग 1बजे खाना बनाने के दौरान गैस सिलिंडर से आग लग गयी। फुस के घर में आग पकड़ते ही कुछ ही देर में उसकी स्थिति विकराल हो गई और देखते ही देखते कई घर आग की चपेट में आ गए। गाव के कई घरों में रसोई गैस सिलिंडर के विस्फोट से स्थानीय लोग भयभीत होकर भागने को विवश हो गए। सूचना पर फायर ब्रिगेड की चार गाड़िया मौके पर पहुची है। जो आग बुझाने के प्रयास में जुटी हुई है।स्थानीय ग्रामीण सह चिकित्सक डॉ मनीष कुमार ने बताया कि स्थिति इतनी भयावह बन गई कि लोग भय और घबराहट में चिल्लाते हुए इधर – उधर भागने लगे। फायर ब्रिगेड की चार गाड़िया आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। पर समाचार लिखे जाने तक अग्निशमन दस्ते का प्रयास जारी है। आग की चपेट में जिनके घर आये हैं उनमें चयचंद्र राम , बीरा राम , रामाज्ञा राम , नागर पासवान , चुल्हाई पासवान , नागेंद्र राम आदि शामिल हैं। इन लोगो का नया फसल गेंहू सहित घर मे रखा पूरा अनाज जल गया है। ऐसे में इन परिवारों को अब खाने को सोचना पड़ेगा। इसके अलावे डॉ मनीष कुमार सहित कई अन्य किसानो का सैकड़ो बोझा गेंहू का फसल जल गया है। प्रशानिक स्तर पर भी अधिकारी व कई जनप्रतिनिधि मौके पर पहुच कर हालात का जायजा ले रहे हैं। अब देखना यह होगा कि पीड़ित परिवारों को सरकार की तरफ से कितनी मदद मिल रही है।


मोतिहारी से प्रभात रंजन की रिपोर्ट।

Local Public News
Local Public News
Journalist -Arjun Rai East Champaran Bihar India.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular