खुदा की बारगाह में झुके हजारों सिर,अमन चैन की मांगी दुआ।
पूर्वी चम्पारण कोटवा/लोकल पब्लिक न्यूज़ :
प्रखंड क्षेत्र में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ ईद उल अजहा (बकरीद) का पर्व मनाया गया । लोगों ने आज सुबह ईदगाह और मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की और इसके बाद एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी। साथ ही मुल्क की अमन चैन और सलामती की दुआ मांगी। इस मौके पर खजुरिया,विशुनपुर,कोटवा,हीरा पुर,राजापुर मठिया गोदाम टोला,पोखरा,कररिया, बरहरवा कला, हसनपुर, गैरा सहित प्रखंड क्षेत्र के मस्जिदों और ईदगाहों में भी लोगों ने एकत्रित होकर ईद मनाई। इस अवसर पर इमामों ने लोगों से शांति और सद्भाव बनाने तथा भाईचारे की भावना से त्योहार मनाने की अपील की।इमामों ने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाला ईद-उल-अजहा का त्योहार हजरत इब्राहिम द्वारा ईश्वर की आज्ञा का पालन करते हुए अपने इकलौते बेटे की बलि देने की इच्छा की याद में मनाया जाता है। इस अवसर पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध भी किए गए हैं।