दोनों युवक कोटवा के अलग – अलग गांव के रहने वाले हैं।संबंधी के यहां शनिवार को गए थे दोनों युवक।
पूर्वी चम्पारण कोटवा/लोकल पब्लिक न्यूज़:
पिपरा थाना के बूढ़ी गंडक नदी में डूबे दोनों युवक कोटवा थाना क्षेत्र के अलग – अलग गांव के रहने वाले हैं। दोनों अपने संबंधी के यहां शनिवार को ही गए थे। बताया जाता है सेल्फी लेने के चक्कर में दोनों डूब गए जिससे दोनों की मौत हो गई। बताया जाता है कि दोनों एक बार नदी में नहा कर वापस हो गए थे। दूसरी बार पुनः नहाने के लिए गए और सेल्फी लेने लगे इसी दौरान गहरे पानी में चले गए और डूब गए। दोनों युवकों में एक की पहचान कोटवा थाना के बड़हरवा पूर्वी पंचायत के चौरिया टोला निवासी अकलू राम के पुत्र नरेंद्र कुमार (17) के रूप में हुई है। मृतक तीन भाई और दो बहन है। वह भाइयों में दूसरे नंबर पर था। इसी साल मैट्रिक की परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास किया था। पिता अकलू राम मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता है। बड़ा भाई संतोष कुमार दो दिन पूर्व मजदूरी करने बाहर चला गया है। मृतक नरेंद्र अपने बड़े भाई के साला को पहुंचाने गया था। वही दूसरा डूबा युवक कोटवा थाना क्षेत्र के कोटवा वृति टोला के मदन राम का पुत्र राजन कुमार (18) है जो अपने फूफा के यहां गया था। राजन का परिवार फिलहाल कोटवा कॉलेज के समीप घर बना कर रह रहा है। दोनों का संबंध एक ही घर में होने की बात बताई जा रही है। युवकों के मौत की खबर के बाद घर में चीख – पुकार मचा हुआ है। परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल हो गया है। बड़ी संख्या में लोग दरवाजे पर पहुंच कर शोक व्यक्त कर रहे हैं और परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं।