वही हेमन छपरा निवासी राजीव कुमार दुबे का पुत्र कनक कुमार ने 424 अंक, गड़वा खजुरिया निवासी नशीमूल हक के पुत्र नूरमहमद ने 424 अंक , कोटवा बाजार निवासी रविन्द्र उपाध्याय के पुत्र शिवम कुमार ने 437 अंक जसौली पट्टी निवासी दिनेश मेश्तर की पुत्री नेहा कुमारी ने 416 अंक लाकर कर प्रखण्ड का नाम रौशन किया है।
कोटवा पूर्वी चम्पारण आशुतोष प्रिय ने इंटर विज्ञान में 446 अंक लाकर प्रखण्ड टॉपर बना है। बेहतर प्रदर्शन के बाद गांव और परिवार के सभी लोग खुशी में एक दूसरे को मिठाई खिलाई। आशुतोष को सभी विषय में डिस्टिंग्सन अंक आया है। उसे
हिंदी में 91, अंग्रेजी में 92, भौतिकी में 87, रसायन विज्ञान में 82, गणित में 94 कुल 89.2 अंक प्राप्त किया। आशुतोष दिलमन छपरा के शिक्षक लोकप्रिय राजेश व सविता देवी का पुत्र है। उसने अपने सफलता का श्रेय दादी सुनीता देवी व बड़े पापा राजन कुमार सिंह के आशीर्वाद व कठिन मेहनत को दिया है। वह यूएचएस टकटकापुर में पढ़ता था। व घर पर ही रह कर पिता के सानिध्य में इंटर की तैयारी किया। व आगे यूपीएससी की तैयारी कर देश की सेवा करना चाहता है।