शराब की खेप को कोटवा में ही अनलोड करने की थी प्लानिंग।
पूर्वी चम्पारण कोटवा/लोकल पब्लिक न्यूज़ :
एसपी के निर्देश पर पुलिस लोक सभा चुनाव को लेकर काफी सक्रिय है। लगातार वाहन चेकिंग व गश्ती किया जा रहा है। इस बीच कोटवा थाना क्षेत्र के बेलवा माधो पेट्रोल पंप के नजदीक सोमवार की देर रात एक पटना नम्बर डम्फर पर लदे भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जब्त शराब 299 कॉर्टून है जिसकी मात्रा 2583 लीटर बताई गई है। गिरफ्तार तस्करों में उतर प्रदेश कुशीनगर मानिकपुर का अरविंद यादव एव यूपी देवरिया जिले के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के पोखरभिंड गाव का सरफराज आलम शामिल हैं।
मोतीहारी में साइबर फ्रॉड गैंग के 5अपराधी गिरफ्तार
इस बाबत डीएसपी सदर 2 जितेश पांडेय ने बताया है कि शराब की खेप को कोटवा थाना क्षेत्र में अनलोड कर उसे ग्रामीण इलाकों में भेजना था। इस बीच पुलिस कप्तान काँतेश कुमार को मिले सूचना के आलोक में कार्रवाई करते हुए दो तस्करों के साथ शराब की खेप को जब्त किया गया। जब्त शराब में आफिसर च्वाइस व 8 पीएम ब्रांड की शराब शामिल है , जो 299 कार्टून में पैक किया हुआ था। जब्त डम्फर का रजिस्ट्रेशन नम्बर बीआर01 जीएफ / 1354 बताया गया है।इस मामले में एसआई दीप्ति कुमारी के बयान पर एफआईआर दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में डीएसपी के अलावे थानाध्यक्ष राजरूप राय, दीप्ति कुमारी सहित थाने का रिजर्व गार्ड शामिल थे।