कोटवा – दीपउ मोड़ पर घण्टो जाम कर यातायात किया बाधित।
कोटवा पू च(लोकल पब्लिक न्यूज़):
अनुसूचित जाति / जन जाति आरक्षण को लेकर अजा / जजा संयुक्त संघर्ष मोर्चा पूर्वी चंपारण एवं भीम आर्मी के बैनर तले सम्पूर्ण भारत बंद अभियान के तहत बुधवार को कोटवा – दीपउ मोड़ पर राष्ट्रीय राज मार्ग 27 को जाम कर दिया गया। जिससे घण्टो यातायात प्रभावित रहा। इस दौरान सैकड़ो लोग झंडा – बैनर लेकर सरकार व कोर्ट के विरुद्ध प्रदर्शन किए। मौके पर उपस्थित नेताओ ने कहा कि न्यायालय का फैसला उनलोगों के विरुद्ध है , वही सरकार भी उनके खिलाफ काम कर रही है।
इसी को लेकर संगठन ने देशव्यापी बन्दी किया है। सड़क जाम के दौरान कोटवा से गोपालगंज एवं पिपराकोठी की ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। इस दौरान ट्रक , बस के अलावे कई निजी वाहन पर सवार लोग नही परेशान दिखे। इस दौरान कोटवा पुलिस के कई अधिकारी व जवान भी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए थे। मौके पर भीम आर्मी के प्रखण्ड अध्यक्ष रवि राज , यादव राम , रामएकबाल राम , वार्ड सदस्य राजू राम , तुलसी राम , संजीत पासवान , धर्मेंद्र राम ,दीपक राम, पप्पू कुमार , टुन्ना राम , राहुल पासवान , कुन्दन कुमार , कुणाल कुमार ,भोली राम ,, टुनटुन राम , अशोक राम सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।