राज्यसभा की 15 सीटों पर आज सुबह 9:00 बजे से वोटिंग जारी है किन राज्यों उत्तर प्रदेश हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में मतदान हो रहा है शाम 5:00 बजे के बाद वोटो की गिनती शुरू हो जाएगी रात तक नतीजे आने की उम्मीद है।
उधर वोटिंग के दौरान यूपी में सपा के चिप व्हिप और विधायक मनोज कुमार पांडे ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। नामांकन के आखिरी दिन (21 फरवरी)भाजपा ने उत्तर प्रदेश से आठवां प्रत्याशी संजय सेठ को उतार दिया था, इससे सपा का गणित बिगाड़ सकता है।
उत्तर प्रदेश की 10, कर्नाटक की 4 तो हिमाचल प्रदेश की एक सीट पर चुनाव है। तीनों ही तीनों ही राज्यों में क्रॉस वोटिंग की आशंका है।वजह है _15 सीटों पर 18 उम्मीदवार मैदान में है उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के आठ विधायकों पर सस्पेंस है।15 राज्यों में राज्यसभा की 56 सीट खाली हैं जिनमें से 12 राज्यों की 41 सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए हैं।