नेपाल से लाया गया था मोतिहारी, अंतरराष्ट्रीय बाजार में 15 करोड़ कीमत का अनुमान।
लोकसभा चुनाव से पहले मोतीहारी पुलिस ने 80 kg मादक पदार्थ (चरस ) और 1 kg गांजा के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर इस मादक पदार्थ को मलेशिया भेजने की तैयारी में थे।
एसपी कांटेशकुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी। सूचना देने वाला शख्स ने बताया कि नेपाल से रक्सौल बॉर्डर के रास्ते मादक पदार्थ की बड़ी खेत मोतिहारी के सुगौली पहुंची है । इस सूचना के आधार पर सदर एएसपी शिखर चौधरी के नेतृत्व में छापेमारी की गई, जहां से 80 किलो चरस बरामद किया गया। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 15 करोड़ कीमत बताई जा रही है।
मोतीहारी पुलिस ने सुगौली थाना क्षेत्र के छपरा बहस स्थित राज किशोर सिंह के मकान में छापेमारी किया। जहां 50 किलो चरस बरामद किया ।इसके साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार तस्कर के निशान देही पर दो और जगह रेड की गई जहां से 15 _15 किलो चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
कोटवा में मनरेगा में भारी गड़बड़ी की आशंका,पीओ पर मनमाने तरीके से 42 लाख भुगतान का आरोप।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की गई। पूछताछ में बताया कि भारत के अलावा मलेशिया भेजने वाला था। नेपाल से लाकर जमा किए थे, एसपी ने आगे बताया कि इस मामले की जांच कई बड़ी एजेंसियां कर रही है। ताकि इंटरनेशनल गिरोह का खुलासा हो सके।