Friday, November 22, 2024
17.1 C
Delhi
Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeक्राइमMotihari:80 किलो चरस 1 किलो गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार।

Motihari:80 किलो चरस 1 किलो गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार।

Images source fb mp.

नेपाल से लाया गया था मोतिहारी, अंतरराष्ट्रीय बाजार में 15 करोड़ कीमत का अनुमान।

लोकसभा चुनाव से पहले मोतीहारी पुलिस ने 80 kg मादक पदार्थ (चरस ) और 1 kg गांजा के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर इस मादक पदार्थ को मलेशिया भेजने की तैयारी में थे।

वार्ड प्रंबधन समिति के खाते में नहीं भेजा राशि ,सीधे पंचायत के खाता से किया खर्च, बीडीओ ने कहा होगी जांच।

एसपी कांटेशकुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी। सूचना देने वाला शख्स ने बताया कि नेपाल से रक्सौल बॉर्डर के रास्ते मादक पदार्थ की बड़ी खेत मोतिहारी के सुगौली पहुंची है । इस सूचना के आधार पर सदर एएसपी शिखर चौधरी के नेतृत्व में छापेमारी की गई, जहां से 80 किलो चरस बरामद किया गया। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 15 करोड़ कीमत बताई जा रही है।

मोतीहारी पुलिस ने सुगौली थाना क्षेत्र के छपरा बहस स्थित राज किशोर सिंह के मकान में छापेमारी किया। जहां 50 किलो चरस बरामद किया ।इसके साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार तस्कर के निशान देही पर दो और जगह रेड की गई जहां से 15 _15 किलो चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

कोटवा में मनरेगा में भारी गड़बड़ी की आशंका,पीओ पर मनमाने तरीके से 42 लाख भुगतान का आरोप।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की गई। पूछताछ में बताया कि भारत के अलावा मलेशिया भेजने वाला था। नेपाल से लाकर जमा किए थे, एसपी ने आगे बताया कि इस मामले की जांच कई बड़ी एजेंसियां कर रही है। ताकि इंटरनेशनल गिरोह का खुलासा हो सके।

Local Public News
Local Public News
Journalist -Arjun Rai East Champaran Bihar India.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular