एक बच्चे को ग्रामीणों ने बचाया
बकरी चराने के दौरान पैर फिसलने से डूबे तीनों बच्चे।
रेलवे के पुल निर्माण के लिए खोदा गया था गढ्ढा।
पु च कोटवा/लोकल पब्लिक न्यूज़: भोपतपुर थाना के भोपतपुर उत्तरी पंचायत के वार्ड नम्बर 8 में शनिवार को गड्ढे में तीन बच्चे डूब गए। डूबे बच्चों में दो की मौत हो गई जबकि एक को बचा लिया गया जिसका इलाज चल रहा है। मृतकों में दिनेश राम की पुत्री गुड्डी कुमारी (7) एवं दिवाकर राम का पुत्र राहुल कुमार (14) शामिल है। पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वही दिवाकर राम की पुत्री दीपा (10) को ग्रामीणों ने पानी से निकाल कर बचा लिया जिसका इलाज चल रहा है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बकरी चराने के दौरान एक बच्चे का पैर फिसल गया जिससे वह रेलवे के बनाए जा रहे पुल के गढ्ढे में डूब गया। उक्त बच्चे को बचाने के क्रम में दो अन्य बच्चे डूब गए। अगल – बगल के लोगों ने डूबते बच्चे को बचाने के लिय गढ्ढे में कूद पड़े। काफी कोशिश के बाद तीनों बच्चों को निकाला गया। लेकिन दो बच्चों की मौत हो गई जबकि एक को बचा लिया गया। घटना के बाद गांव में हाहाकार मच गया। घटना स्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। परिजन बदहवास हालत में हैं। भोपतपुर थाना के एस आई ईश्वर भंडारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया गया है।