पूर्वी चम्पारण कोटवा(लोकल पब्लिक न्यूज़): प्रखंड के पंचायतों में लगे सोलर लाइट में काफी गड़बड़ी उजागर हुई है।ताजा मामला पोखरा पंचायत के वार्ड 9 मे एक वर्ष पूर्व लगाए गए सोलर लाइट के गड़बड़ी का मामला है। सोलर लाइट एक माह से खराब पड़ा हुआ है ,जिसको लेकर वार्ड 9 के निवासी बाबूलाल राय सहित एक दर्जन से अधिक ग्रामीणोंने बीडीओ को आवेदन देकर आरोप लगाया है की एक वर्ष पूर्व मुखिया द्वारा सोलर लाइट लगवाया गया था जो एक महीना से बंद पड़ा हुआ है। आवेदन मे बताया है की सोलर लाइट जो एक महीना से बंद है की शिकायत पंचायत के मुखिया से की गई तो मुखिया द्वारा कहा गया की आपको जहां जाना है जाइए।
मालूम हो कि पंचायतों में लगाए गए सोलर स्ट्रीट लाइट की गुणवत्ता में सवाल उठने लगा है, एक वर्ष के अंदर ही लाइट खराब हो गए।अगर जांच हो तो भारी गड़बड़ी सामने आने की सम्भावना है।आवेदन देने वालो में विशुन राय,सुरेश राय,बिरेंद्र राय,संगीता देवी,तेतरी देवी,दिया देवी सहित कई लोगो का नाम शामिल है। बीडीओ सरीना आजाद ने बताया कि जांच के लिए टीए को निर्देश दिया गया है, रिपोर्ट आने पर जिला को भेजा जायेगा।