विधायक ने सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा।
स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में मंगलवार को कोटवा प्रखंड कार्यालय के समीप आयोजित धरना को कल्याणपुर के विधायक सह आरजेडी के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने सरकार पर सीधा निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार के आदेश पर वर्ष 2019 से 2025 तक सभी बिजली उपभोक्ताओं के परिसर में प्रीपेड मीटर (स्मार्ट मीटर) लगाने का आदेश जारी किया है। उन्होंने पोस्ट पेड मीटर हटाकर प्रीपेड मीटर लगाने को उपभोक्ताओं के खिलाफ़ सरकार की साजिश बताया है। विधायक ने कहा कि बिजली विभाग उपभोक्ताओं के घरों में बल पूर्वक प्रीपेड मीटर (स्मार्ट मीटर) लगाए जाने, फेंक बिल बनाकर उसूली करने, और आम जनों को सताए जाने को लेकर धारणा प्रदर्शन किया जा रहा है।
धारणा में भारी संख्या में महिला – पुरुष उपभोक्ता और पार्टी कार्यकर्ता प्रीपेड मीटर की बिलिंग को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे थे। विधायक मनोज कुमार यादव ने विभाग के बिजली खरीद और बिक्री के दरों को लेकर कहा , ये क्या खेल चल रहा है। विभाग 8 रूपए/यूनिट बिजली की खरीद कर, दूसरे राज्य को 4 रुपए/यूनिट बिजली बेच रही हैं।
और आमजनों से बल पूर्वक बिल की उसूली की जा रही हैं। आगे कहा सरकार साजिश के तहत निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने को लेकर काम कर रही हैं। जिसमें अडानी एनर्जी सॉल्यूशन प्राईवेट लिमिटेड, और नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कम्पनी सामिल हैं।
आम जनों के घरों में जबरन प्रीपेड मीटर सताए जाने के उद्देश्य से ही लगाए जा रहे है।
मौके पर प्रखण्ड अध्यक्ष अनिल दास, विधायक प्रतिनिधी लखींद्र यादव, युवा राजद प्र०अध्यक्ष ई अनिल यादव, सरोज यादव, मुखिया पप्पु यादव, मुखिया संघ अध्यक्ष जितेन्द्र यादव, शिक्षक महेन्द्र यादव, समाजसेवी मैनेजर यादव,अमित यादव, प समिती मंटु यादव, प० समिती पन्नालाल यादव,पप्पु यादव, सन्तोष यादव , पूर्व मुखिया अरविंद यादव, बच्चा यादव ,पूर्व ज़िला पार्षद पूनम देवी साहित भारी संख्या मे महिलाएं /ग्रामीण/जन प्रतिनिधी मौजूद थे।