कोटवा, पूर्वी चंपारण: सोशल मीडिया पर आर्म्स के साथ तस्वीर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो युवकों को हिरासत में लिया। जांच के दौरान पता चला कि वायरल तस्वीर में दिख रही पिस्टल असल में एक पिस्टलनुमा लाइटर थी।
थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि इस घटना को लेकर एसआई अनीश कुमार सिंह के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने लक्ष्मनवा गाँव के रंगीला यादव और मुन्ना यादव को हिरासत में लिया, जिनके पास से पिस्टल जैसा दिखने वाला लाइटर बरामद हुआ। जांच में लाइटर की पुष्टि होने पर पुलिस ने दोनों युवकों को थाने से ही जमानत दे दी।
पुलिस ने दोनों युवकों को सोशल मीडिया पर इस तरह की तस्वीरें पोस्ट कर जनता को डराने के लिए चेतावनी भी दी। तस्वीर वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एसआई अनीश कुमार सिंह, चौकीदार ललन प्रसाद और सुरक्षा बल के साथ मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को थाने लेकर आई थी।
पिस्टलनुमा लाइटर देखकर पुलिस ने हिरासत में लिया, जांच के बाद थाने से मिली जमानत।
RELATED ARTICLES