पूर्वी चंपारण, कोटवा: थाना क्षेत्र के एनएच-27 बंगरा चौक हनुमान मंदिर के समीप सोमवार को एक भीषण हादसा हुआ, जिसमें ट्रक ने हाइड्रा में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे हाईवा के चालक और उपचालक की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, हाइड्रा गाड़ी बेलवा से क्षतिग्रस्त मदर डेयरी के पिकअप वाहन को टोचन कर कोटवा ले जा रही थी। बंगरा चौक के पास टोचन टूट गया, जिसके बाद हाईवा का चालक और उपचालक टोचन को दोबारा बांधने के लिए गाड़ी से नीचे उतरे। उसी समय खजुरिया की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक, हाइड्रा को टक्कर मारने के बाद पास के ब्रिज मोहन साह और सोनू पांडेय के फूस के घर में जा घुसी। हादसे में हाइड्रा चालक पृथ्वी नाथ साह (45 वर्ष) निवासी पीपरा कोठी, पंडितपुर, और उपचालक इरबाज (22 वर्ष) पुत्र फकरुद्दीन मिया की मौके पर ही मौत हो गई। हाइड्रा अरमान मिया, निवासी पीपरा कोठी बलथरवा, का बताया जा रहा है।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आक्रोश में आकर एनएच-27 के दोनों लेन को जाम कर दिया। मृतकों के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए और मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सूचना मिलने पर कोटवा थाना के थानाध्यक्ष राजरूप राय, एसआई अनीश कुमार सिंह और पुलिस बल मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया। पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है। पुलिस अग्रेत्तर कार्रवाई कर रही है।