पूर्वी चंपारण, ढाका: थाना में तैनात सहायक अवर निरीक्षक (सoअoनिo) संजय कुमार सिंह को ड्यूटी के दौरान निजी व्यक्ति को पुलिस वाहन में साथ लेकर घूमने के आरोप में पुलिस अधीक्षक (एसपी) स्वर्ण प्रभात ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, एसपी स्वर्ण प्रभात को इस मामले की शिकायत एक महिला सिपाही द्वारा मिली थी। शिकायत में कहा गया था कि संजय कुमार सिंह पुलिस ड्यूटी के दौरान सरकारी गाड़ी (आईoआरoवीo-11) में प्राइवेट व्यक्ति को बैठाकर घूमते हैं। इस गंभीर आरोप की पुष्टि के बाद एसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सoअoनिo संजय कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए न सिर्फ निलंबन का आदेश दिया, बल्कि विभागीय जांच शुरू करने के निर्देश भी जारी किए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि पुलिस विभाग में अनुशासन और नियमों का पालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाएगा, और किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पुलिस विभाग में यह घटना चर्चा का विषय बन गई है, और इस कार्रवाई से साफ संकेत मिलते हैं कि नियमों का उल्लंघन करने वाले अधिकारियों और कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। आगे की जांच के बाद संजय कुमार सिंह के खिलाफ और भी कड़ी कार्रवाई हो सकती है।