पूर्वी चम्पारण/कोटवा:थाना क्षेत्र के जसौली पट्टी मधुवहा वार्ड नंबर 5 में सोमवार रात आगलगी की घटना में दो आवासीय घर जलकर खाक हो गए। इस हादसे में लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है।
जानकारी के अनुसार, अधिकांश घर के सदस्य दुर्गा पूजा देखने गए थे, और रात करीब 10:30 बजे एक घर से अचानक आग की लपटें उठने लगीं। आसपास के लोगों ने जब आग देखी, तो वे आग बुझाने के लिए दौड़े, लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था, जिससे समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
सूचना मिलने पर 112 की टीम मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। गृहस्वामी सुखल राम ने बताया कि आग लगने से घर में रखे जरुरी कागजात जैसे बैंक पासबुक, आधार कार्ड, राशन कार्ड, मैट्रिक की प्रमाणपत्र, बाइक के कागजात सहित अलमारी में रखे लाखों रुपये के आभूषण, कपड़े, अनाज (गेहूं, चावल, दाल), गैस चूल्हा और 6 हजार रुपये नगद जलकर खाक हो गए।
सीओ मोनिका आनंद ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही राजस्व कर्मचारी संतोष कुमार को क्षति का आकलन करने के लिए भेजा गया है। शीघ्र ही नुकसान की भरपाई के लिए प्रभावित परिवार को तत्काल सहायता राशि प्रदान की जाएगी