बिहार/पूर्वी चम्पारण/कोटवा: गोपालगंज और सिवान जिलों में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद जिले के पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने शराब कारोबारियों के खिलाफ सख्त अभियान छेड़ दिया है। इसी कड़ी में कोटवा थाना पुलिस ने टलवा पोखर गांव में छापेमारी कर 43 लीटर देशी शराब के साथ एक शराब कारोबारी अजय सहनी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए अजय सहनी को शराब तस्करी सिंडिकेट का एक छोटा सप्लायर और कैरियर बताया जा रहा है। पुलिस ने उसके पास से दो लीटर की दो बोतलें और पाउच में पैक की गई शराब बरामद की है। शराब को बोरी में छिपाकर रखा गया था।
महत्वपूर्ण जानकारी मिली, आगे होगी कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी से पूछताछ के दौरान कुछ अहम जानकारियां प्राप्त हुई हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। माना जा रहा है कि यह कारोबारी शराब तस्करी के एक बड़े नेटवर्क से जुड़ा हुआ है। गिरफ्तार धंधेबाज से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस टीम की सराहनीय कार्रवाई
छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष राजरूप राय, अपर थानाध्यक्ष अनीश कुमार सिंह, एसआई सूर्यकांत प्रसाद और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने स्पष्ट कर दिया है कि जिले में शराब के अवैध कारोबार को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेंगे।