बिहार/पूर्वी चम्पारण/मोतिहारी: में बढ़ते अपराध पर काबू पाने के लिए मोतिहारी पुलिस ने एक बड़ा कदम उठाते हुए 220 अपराधियों पर सामूहिक रूप से इनाम की घोषणा की है। बिहार में पहली बार इस तरह की कार्रवाई की गई है।
जिसमें पुलिस अधीक्षक (एसपी) स्वर्ण प्रभात ने जिले भर के अपराधियों की सूची जारी कर उनके खिलाफ इनाम की घोषणा की है। इन अपराधियों पर कुल 38 लाख रुपये का इनाम रखा गया है, जिसमें अपराध की संख्या और गंभीरता के आधार पर इनाम की राशि ₹5000 से ₹50000 तक निर्धारित की गई है।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने लिस्ट जारी करते हुए कहा है कि जो कोई भी इन अपराधियों के बारे में जानकारी देगा, वह इनाम पा सकता है। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा ताकि उसकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके, क्योंकि कई बार स्थानीय पुलिस और अपराधियों के बीच मिलीभगत की आशंका होती है। इस वजह से एसपी ने खुद के नंबर पर जानकारी मांगी है, ताकि जानकारी सीधे उन तक पहुंचे और कार्रवाई हो सके।
इस लिस्ट में जिले के शराब माफिया, स्पिरिट माफिया, ड्रग्स माफिया, हत्यारे, चैन स्नेचर समेत अन्य अपराधी शामिल हैं। एसपी ने इन 220 अपराधियों को 10 दिन की मोहलत देते हुए कहा है कि अगर इस बीच अपराधी समर्पण नहीं करते हैं, तो उनके घरों की कुर्की और जप्ती की जाएगी। इस सामूहिक इनाम की घोषणा के बाद मोतिहारी के अपराध जगत में हड़कंप मच गया है।