Friday, November 15, 2024
22.1 C
Delhi
Friday, November 15, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूजपैक्स चुनाव में 31 हजार से अधिक मतदाता करेंगे मतदान, मतदाता सूची...

पैक्स चुनाव में 31 हजार से अधिक मतदाता करेंगे मतदान, मतदाता सूची में कई नाम दो जगह अंकित होने पर उठे सवाल!

प्रतीकात्मक फोटो पैक्स चुनाव।

बिहार/पूर्वी चंपारण/कोटवा: प्रखंड में पैक्स चुनाव के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। दावा-आपत्तियों के निपटारे के बाद सूची को अंतिम रूप से जारी किया गया है । जिसमें कुल 37 आपत्तियों का निपटारा किया गया। प्रखंड के 16 पैक्स में कुल 31,673 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

इनमें सबसे अधिक मतदाता मच्छरगावा पंचायत में 4,200 और सबसे कम मतदाता जगिरहा पंचायत में 1,043 हैं। अन्य पंचायतों में मतदाताओं की संख्या इस प्रकार है: अहिरौलिया 1,395, करारिया 3,758, कोटवा 1,474, जसौली 2,515, जसौली पट्टी 1,215, डुमरा 2,414, पोखरा 1,395, बड़हरवा कला पूर्वी 1,924, बड़हरवा कला पश्चिमी 2,295, बेतिया बसंत 1,763, बथना 1,601, भोपतपुर उत्तरी 1,418, भोपतपुर दक्षिणी 1,484 और महारानी भोपत पैक्स में 1,779 मतदाता हैं।

सूत्रों के अनुसार, कुछ मतदाताओं के नाम एक से अधिक स्थानों पर सूचीबद्ध हैं, जो एक बड़ी चिंता का विषय है। निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ सरीना आजाद ने बताया कि जिला से प्राप्त मतदाता सूची को आधार मानकर ही सभी दावा-आपत्तियों का समाधान किया गया है। चुनाव प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

Local Public News
Local Public News
Journalist -Arjun Rai East Champaran Bihar India.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular