बिहार/पूर्वी चम्पारण/ कोटवा:थाना क्षेत्र के कोटवा पेट्रोल पंप के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 स्थित एक दुकान से पुलिस ने नकली व्हील सर्फ बनाने वाले गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी की एक दुकान में डोडा छुपा कर रखा गया है।
सूचना के सत्यापन करने गई पुलिस तो वहां डोडा तो नहीं मिला,पर नकली व्हील सर्फ बनाने के धंधे का खुलासा हुआ। उक्त स्थल से पुलिस ने भारी मात्रा में व्हील डिटर्जेंट पाउडर,डिटर्जेंट पाउडर का रैपर, बोरा सिलाई मशीन, वेट मशीन, पिकअप सहित कई सामान बरामद किया है।मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार लोगों में राकेश कुमार कोटवा और मो असरफ साहेबगंज का बताया गया है। छापेमारी में सीओ मोनिका आनंद, थानाध्यक्ष राजरूप राय सहित कई पुलिस पदाधिकारी व पुलिस जवान शामिल थे। इस बाबत थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया की जब्त सामानों की सूची बनाई जा रही है। वही गिरफ्तार लोगो से पूछताछ की जा रही है।