पूर्वी चम्पारण/कोटवा: पैक्स चुनाव के अंतिम दिन गुरुवार को कोटवा में अध्यक्ष पद के लिए 28 लोगों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया। तीन पैक्स बेतिया बसंत, भोपतपुर दक्षिणी एवं जसौली पट्टी पैक्स अध्यक्ष के लिए मात्र एक – एक नामांकन दाखिल हुआ है।
जिसमें बेतिया बसंत अखिलेश कुमार सिंह, जसौली पट्टी अरुण कुमार सिंह एवं भोपतपुर दक्षिणी रीना सिंह द्वारा ही नामांकन दाखिल किया गया है। उक्त तीनों पंचायत के लिए एक एक नामांकन होने के चलते निर्विरोध होना तय है। आरओ सरीना आजाद ने बताया कि तीनों पंचायत में एक एक नामांकन होने से निर्विरोध होने की संभावना है।
इसके अलावे नामांकन के अंतिम दिन पोखरा में अमरेंद्र कुमार राय, रिंकी देवी, लखींद्र प्रसाद यादव, निर्मला देवी, नीलम देवी, भोपतपुर उतरी में अवध प्रसाद यादव, प्रमोद कुमार , सरोज देवी, कोटवा में रिंकू सिंह, बड़हरवा कला पूर्वी में सुनीता देवी, अभिषेक कुमार, कररिया में नीरज यादव, कमलेश कुमार, मच्छरगांवा में मुन्ना तिवारी, छोटन सिंह, अहिरौलिया में रंजीत कुमार, शिवशंकर प्रसाद, डुमरा में गायत्री कुमारी सुधांशु कुमार शेखर, अखिलेश कुमार पाण्डेय, महारानी भोपत में संतोष कुमार सिंह, जसौली में रेहाना खातून, तीजा खातून तथा बथना में समृद्धि कुमारी द्वारा नामांकन दाखिल किया गया है। आज कुल 28 नामांकन दाखिल हुआ जिसमें 9 महिलाएं एवं 19 पुरुष द्वारा नामांकन किया गया है।