बिहार/पूर्वी चंपारण/मोतिहारी:24 नवंबर 2024 को श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के निर्देशानुसार, जिला नियोजनालय, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी के तत्वावधान में संयुक्त श्रम भवन परिसर में एक दिवसीय नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय सांसद राधा मोहन सिंह, माननीय विधायक प्रमोद कुमार, उप महापौर डॉ. लाल बाबू प्रसाद, जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं जिला नियोजन पदाधिकारी मुकुंद माधव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान जिला नियोजन कार्यालय के कर्मी, जिला कौशल प्रबंधक, विशेषज्ञ, यंग प्रोफेशनल और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री के ‘कौशल भारत, कुशल भारत’ संकल्प पर जोर।
उद्घाटन सत्र में माननीय सांसद राधा मोहन सिंह ने कौशल भारत, कुशल भारत के संकल्प को रेखांकित करते हुए युवाओं को कौशल प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर प्रदान करने की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला। उन्होंने भारत सरकार एवं बिहार सरकार की विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी भी साझा की।
नेशनल करियर सर्विस पोर्टल की जानकारी
उन्होंने नेशनल करियर सर्विस पोर्टल का उल्लेख करते हुए बताया कि इस पोर्टल पर बिहार के 2628 नियोजक निबंधित हैं, जबकि पूर्वी चंपारण में 28825 सक्रिय जॉबसीकर पंजीकृत हैं। उन्होंने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में जिले के 2138 जॉबसीकर्स को रोजगार उपलब्ध कराया गया है।
प्रमुख भागीदार और रोजगार के अवसर
इस मेले में कुल 30 प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया, जिनमें प्रमुख नाम शामिल हैं:
Motihari Chamber of Commerce
SBI Life Insurance
Niti Raj Motors
National Insurance Company
Zomato Pvt. Ltd.
Delhivery Ltd.
Utkarsh Bank
Reliance इत्यादि।
कुल 2553 रोजगार इच्छुक युवाओं ने मेले में भाग लिया, जिनमें से 608 युवाओं का प्रारंभिक चयन किया गया। चयनित अभ्यर्थियों का अंतिम परिणाम एक सप्ताह के भीतर संबंधित नियोजकों द्वारा जिला नियोजनालय को उपलब्ध कराया जाएगा।
सफल योजनाओं का वितरण और सम्मान
कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार के कुशल युवा कार्यक्रम से उतीर्ण 8 छात्रों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। साथ ही बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 3 लाभार्थियों को चेक प्रदान किए गए।
यह मेला युवाओं को रोजगार एवं व्यावसायिक मार्गदर्शन प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। जिला प्रशासन और नियोजनालय के समर्पित प्रयासों ने इसे सफल आयोजन बनाया, जिसे युवाओं और नियोजकों ने समान रूप से सराहा।
एक दिवसीय नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का भव्य आयोजन।
RELATED ARTICLES