पूर्वी चंपारण/कोटवा:में पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई का रुख अपनाते हुए 29 फरार अपराधियों के खिलाफ न्यायालय से इश्तेहार प्राप्त किया है। जल्द ही इनके घरों पर डुगडुगी बजाकर इश्तेहार चस्पा किया जाएगा। पुलिस ने चेतावनी दी है कि यदि ये माफिया निर्धारित समय सीमा के भीतर आत्मसमर्पण नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ न्यायालय से आदेश प्राप्त कर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।
तीन श्रेणियों में बांटे गए शराब कारोबारी
थाना क्षेत्र में तीन श्रेणियों में शराब कारोबारियों को चिन्हित किया है।
1. फरार अपराधी:
17 शराब माफिया विभिन्न मामलों में फरार चल रहे हैं। इनकी पहचान कर इनके खिलाफ छापेमारी शुरू कर दी गई है।
2. जमानत पर रिहा कारोबारी:
90 ऐसे शराब कारोबारी जमानत पर बाहर हैं। पुलिस इनकी गतिविधियों पर पैनी नजर रखे हुए है।
3. शराब कारोबार में संलिप्त, पर अभी तक FIR नहीं:
79 ऐसे लोग चिन्हित किए गए हैं जो अभी तक किसी मामले में गिरफ्तार नहीं हुए हैं और न ही उनके खिलाफ FIR दर्ज है, लेकिन शराब के धंधे में सक्रिय हैं। इनके खिलाफ सबूत जुटाकर जल्द कार्रवाई की जाएगी।
भोपतपुर क्षेत्र में भी सख्ती
इसके अतिरिक्त, भोपतपुर थाना क्षेत्र में भी 5 शराब कारोबारियों की पहचान की गई है।
पंचायतवार सूची तैयार
पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर कोटवा पुलिस ने पंचायतवार शराब माफियाओं की सूची तैयार की है। थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि पुलिस शराब माफियाओं पर पूरी सख्ती से कार्रवाई करेगी। सभी को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।
मोतीहारी पुलिस का बड़ा अभियान:फरार शराब माफियाओं पर इश्तेहार जारी, कुर्की-जब्ती की तैयारी।
RELATED ARTICLES