पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के संजय नगर रोड नंबर 10 पर शुक्रवार रात लगभग 10 बजे एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) और पुलिस ने मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी अजय कुमार राय उर्फ काका को मार गिराया। अजय सोना लूटने वाले कुख्यात चंदन सोनार गिरोह का प्रमुख सदस्य था।
मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ के इंस्पेक्टर दिवाकर गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मौके से पिस्टल और गोलियां बरामद की हैं।
जक्कनपुर थानाध्यक्ष रितुराज सिंह ने मुठभेड़ में अजय राय के मारे जाने की पुष्टि की है। पुलिस के अनुसार, अजय पर बिहार और हरियाणा के विभिन्न थानों में डकैती, लूट, हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत कुल 9 मामले दर्ज थे, जिनमें से अधिकांश सारण जिले में दर्ज हैं।
घटना के बाद एसटीएफ और पटना पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं।
पटना में STF की मुठभेड़, कुख्यात सोना लुटेरा अजय ढेर, इंस्पेक्टर भी घायल
RELATED ARTICLES