ससुराल बुलाकर युवक की हत्या का आरोप, मां ने छह लोगों को बनाया आरोपित।
बिहार/पूर्वी चंपारण/कोटवा: थाना क्षेत्र के बरकुरवा गांव में 19 दिसंबर को युवक का लटका हुआ शव ससुराल से बरामद होने के मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतक की मां ने ससुरालवालों पर षड्यंत्र रचकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामले में बड़हरवा कला पूर्वी पंचायत के सरपंच मैनेजर सहनी सहित छह लोगों को आरोपी बनाया गया है।
मृतक की मां लक्ष्मीना देवी, निवासी दरमाहा गांव, वार्ड नंबर 3, ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा कि उनके बेटे राजकुमार की शादी बरकुरवा गांव निवासी दुलारचन सहनी की बेटी मनीषा कुमारी से हुई थी। शादी के बाद से ससुराल पक्ष उनके बेटे की कमाई हड़पते थे। आरोप है कि ससुरालवालों ने 19 दिसंबर को राजकुमार को षड्यंत्र के तहत घर बुलाकर हत्या कर दी और शव को रस्सी से लटका दिया।
प्राथमिकी में मृतक की मां ने आरोप लगाया कि सरपंच मैनेजर सहनी ने पहले राजकुमार पर देशी कट्टे से हमला किया, लेकिन कट्टा मिसफायर हो गया। इसके बाद अन्य आरोपियों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। मृतक के परिजनों का कहना है कि ससुराल वाले राजकुमार पर पांच लाख रुपये की मांग पूरी करने का दबाव बना रहे थे और मना करने पर हत्या की धमकी दी थी।
इस घटना के बाद पुलिस ने आत्महत्या के एंगल से जांच शुरू की थी, लेकिन अब हत्या का मामला दर्ज होने से जांच का रुख बदल गया है। कोटवा थाना प्रभारी राजरूप राय ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर सभी आरोपियों की भूमिका की जांच की जा रही है।